New-Gen Suzuki Swift Sport Launch Date – मार्केट में 5 हिडन फीचर के साथ लौंच होगी यह कार

New-Gen Suzuki Swift Sport Launch Date:- Suzuki की जानी मानी प्रसिद्ध कंपनी है, जब भी ये कंपनी कोई कार लौंच करती है, तो उस कार के आने से अपहले market में उसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है. इसी तरह इस बार भी Suzuki कंपनी Suzuki Swift Sport Launch कार लौं करने करने वाली है, जो एक Hatchback कार है, इसे 2024 के दिसंबर में भारतीय market में लौंच किया जायेगा.

Suzuki Swift Sport 2023 Price in India

भारतीय market में भी इस कार की बड़ी काफी मात्रा में मांग है. भारतीय यूजर जानना चाहते है, suzuki swift sport कार को कब लौंच किया जायेगा और इसकी कीमत क्या रहेगी. तो आपको बता दे की भारतीय market में इसकी कीमत 7 लाख से लेकर 9 लाख रूपए के भीतर हो सकती है.

जो सुजुकी कंपनी के प्रीमियम यूजर है, उनके लिए कीमत इस कार के फीचर से कम लग रही है. काफी कम कीमत में इसे लौंच किया जायेंगा, ताकि काफी लोगों तकयह गाड़ी पहुँच सके.

Suzuki Swift Sport Colours

Suzuki Swift Sport yellow

सुजुकी ने suzuki swift sport को कार को कुल 8 colours में Desing किया है, जिसमे Super Black, Speedy Blue Metallic, Pure White, Premium Metallic Silver, Flame Orange Metallic, Champion Yellow, और Burning Red Pearl Metallic कलर शामिल किये गये है, इस कार्ड प्रीमियम लुक देंगे.

Suzuki Swift Sport Hidden Features

इस कार के छिपे हम 5 फीचर के बारे आपको बताएँगे जो आप नही जानते होंगे. इस कार का पहला फीचर इस गाड़ी के key में है अगर आप अपने गाड़ी को कही पार्किंग में खड़ा करके भूल गए है, गाड़ी key के मदद से आप उसे धुध लेंगे. इसके लॉक और अनलॉक बटन को एक साथ दबाये.

इसका दूसरा फीचर स्पीड मीटर के brighness में है यूज़ रत के समय कम ज्यादा करने के लिए. तीसरे फीचर में आप ट्रे है, जिसमे आप cup folder कर सकते है. चौथे फीचर के अनुशार आप अक ही जगह से एडिकेटर और लाइट दोनों जला सकते है. और पांचवा फीचर बम्पर के लाइट के लिए है.

Fuel Type Petrol
No. of cylinder 4
Body Type Hatchback
Engine Displacement (cc) 1198
Transmission Type Manual

Suzuki Swift Sport Engine

यह कार कार 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा बनी है जो अधिकतम 140 एचपी की पावर और 230 एनएम का पीक टॉर्क देती है। अगर बात करे सिटी में इसके mileage की तो यह कार प्रति लीटर पेट्रोल में 11 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है, और बात करे Highway की, तो यह गाड़ी प्रति लीटर पर 17 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है, रस्ते के अनुशार इसकी mileage नापि जा सकती है.

Leave a Comment